भिन्न और उसके प्रकार की पूरी जानकारी उदाहरण के साथ हिंदी में | All knowledge about Fractions and their types with examples in Hindi.
भिन्न किसे कहते है ? (What is Fraction ?)
भिन्न को कैसे पढ़े ? (How to read a Fraction?)
भिन्न के भाग (Parts of Fraction)
भिन्नों के प्रकार (Types Of Fractions)
1 . इकाई भिन्न (Unit Fraction) :-
2. समान भिन्न (Like Fraction):-
जिस भिन्नों का हर एक समान हो उसे समान भिन्न कहते है।
जैसे 25 , 35 , 75
इन भिन्नों में हम देख रहे है की सभी का हर 5 है अतः ये सभी समान भिन्न (Like Fraction) है।
नोट :- समान और असमान भिन्नो के पहचान के लिए कम से कम 2 भिन्नों का होना जरूरी है।
3. असमान भिन्न (Unlike Fraction):-
जिन भिन्नों का हर अलग अलग अर्थात एक समान न हो उसे असमान भिन्न (Unlike Fraction) कहते है।
जैसे 23 , 35 , 76 इन सभी भिन्नो का हर अलग अलग है।
4. उचित भिन्न (Proper Fraction):-
जिस भिन्न का अंश छोटा और हर बड़ा हो उसे उचित भिन्न (Proper Fraction) कहते है। जैसे 35
में अंश छोटा है हर से इसलिए यह भिन्न उचित भिन्न होगा।
मान लीजिए की आपके पास 10 रुपए है तो आप किसी को 1 से 9 रुपए तक दे सकते है तब तो उचित होगा।
पूरा दे देंगे तो अनुचित होगा। क्यों की पूरा का पूरा दे देंगे तो आपके पास कुछ नहीं बचा तो ये अनुचित होगा।
5. अनुचित भिन्न(Improper Fraction):-
जिस भिन्न का अंश बड़ा और हर छोटा हो उसे अनुचित भिन्न (Improper Fraction) कहते है।
जैसे 75 इसमें अंश 7, हर 5 से बड़ा है। अतः ये अनुचित भिन्न होगा।
आसान भाषा में समझे की आपके पास 5 कलम है और कोई आपसे 7 कलम मांगे तो देना संभव नहीं है।
अतः उसका मांगना अनुचित है।
6. मिश्रित भिन्न (Mixed Fraction):-
पूर्ण संख्या और उचित भिन्न के सम्मलित रूप को मिश्रित भिन्न कहते है। जैसे 435
7. समतुल्य भिन्न (Equivalent Fraction):-
दो या दो से अधिक भिन्न जो सम्पूर्ण भाग के समान हिस्से को प्रदर्शित करता है, उसे समतुल्य भिन्न कहते है।
जैसे 68 और 1216
ये दोनो भिन्न एक समान भिन्न है क्योंकि दोनों का मान समान है। केवल भिन्न के अंक देखने में अलग लग रहा
है परंतु इसे अगर सरल भिन्न में बदले तो मान एक ही होगा।
समतुल्य भिन्न कैसे ज्ञात करे?(How to find Equivalent Fractions)
1 . समतुल्य भिन्न ज्ञात करने के लिए भिन्न के अंश और हर में समान संख्या से गुणा करते है।
तो हमें समतुल्य भिन्न ज्ञात होता है।
जैसे 68 का समतुल्य भिन्न ज्ञात करते है।
68= 6×28×2= 1216
68= 6×38×3= 1824
2 . समतुल्य भिन्न ज्ञात करने के लिए भिन्न के अंश और हर में समान संख्या से भाग करते है। तो हमें समतुल्य भिन्न ज्ञात होता है।
जैसे 68 का समतुल्य भिन्न ज्ञात करते है।
68= 6÷28÷2= 34
1618= 16÷218÷2= 89
भिन्नों को सरल भिन्न में कैसे बदले? (How to Change Fractions into Lowest Term)
जब भिन्नों के अंश और हर को उसके महत्तम समापवर्तक (H.C.F) से भाग देते है तो सरल भिन्न प्राप्त होता है।
जैसे 16 और 18 का hcf = 2 होगा। अब 2 से भाग देने पर
1618= 16÷218÷2= 89 सरलतम रूप में है।
भिन्नों की तुलना (Comparison Of Fraction)
समान भिन्न की तुलना (Comparison Of Like Fraction)
जब भिन्नोँ के हर एक समान हो तो जिस भिन्न का अंश बड़ा होगा वही भिन्न बड़ा होगा।
जैसे 35 < 75 ; 85 > 65
भिन्नों के समान अंश (same Numerator) रहने पर
जैसे 35 < 34 ; 85 > 87
भिन्न की तुलना By Cross Multiply
जब दो भिन्नों के अंश और हर असमान हो तो हम Cross Multiply से भिन्नों की तुलना करते है।
जैसे :- 35 और 24 में कौन सा भिन्न बड़ा है?
By Cross Multiply
35 ╳ 24
3 × 4 = 12 (पहले भिन्न का अंश × दूसरे भिन्न का हर)
5 × 2 = 10 (पहले भिन्न का हर × दूसरे भिन्न का अंश)
12 > 10
35 > 24
नोट :- केवल दो भिन्नों के बीच तुलना करने के लिए Cross Multiply का इस्तेमाल करते है।
यदि Cross Multiply करने पर गुणनफल बराबर आता है तो भिन्न समतुल्य भिन्न होगा।
अनुचित भिन्न को मिश्रित भिन्न में बदलना (To Change Improper Fraction into Mixed Fraction )
अनुचित भिन्न को मिश्रित भिन्न में बदलने के लिए अंश को हर से भाग देंगें।
जैसे 135 को मिश्रित भिन्न में बदलना है। इसके लिए 13 को 5 से भाग देते है
तो भागफल 2 और शेष 3 आता है। अब इसे मिश्रित भिन्न में 235 लिखेंगे ।
कुछ और उदाहरण देखते है,
538 = 658 ; 8912 = 7512
कुछ और उदाहरण देखते है,
538 = 658 ; 8912 = 7512
मिश्रित भिन्न को अनुचित भिन्न में बदलना (To Change Mixed Fraction into Improper Fraction )
658 = 6×8+58 = 48+58 = 538
8311 = 8×11+311 = 88+311 = 9111
भिन्नों को आरोही क्रम और अवरोही क्रम में लिखना (Arrange In Ascending and Descending Order)
भिन्नों को आरोही क्रम या अवरोही क्रम में लिखने के लिए उन्हें सबसे पहले एक समान भिन्न में बदलना
होगा। इसे एक उदाहरण से समझते है।
23, 34 , 16 को आरोही क्रम में बदले।
हल:- 3,4 और 6 का ल•स• = 12
अब भिन्न के सभी हरों को 12 बनायेंगे।
23 = 2×43×4 = 812
34 = 3×34×3 = 912
16 = 1×26×2 = 212
हम देख रहे है की सभी भिन्न का हर 12 हो गया , हम जानते है कि जब हर समान हो तो जिसका अंश छोटा होगा
वो छोटा भिन्न और जिसका अंश बड़ा होगा वो बड़ा भिन्न होगा। अब इन्हें आरोही क्रम (बढ़ते क्रम) में सजाने पर।
212 < 812 < 912
अतः दिए गए भिन्न को आरोही क्रम में सजाने पर
16 < 23 < 34
इसी तरह से हमलोग अवरोही क्रम (घटते क्रम) में भीं सजा सकते है।
यदि प्रश्न मिश्रित भिन्न (Mixed Fraction) में हो तो उसे पहले अनुचित भिन्न (Improper Fraction) में
बदलेंगे फिर ऊपर बताई गई प्रक्रिया करेंगे।
भिन्न का जोड़(Fraction Add)
पहली विधि:- हरो को समान करके (By Same Denominator)
जैसा ऊपर के उदाहरण में बताया गया है उसी तरह इसे हल करेंगे फर्क इतना है की उसे बढ़ते क्रम में सजाया गया है
और यहां जोड़ना है। जैसे
23+ 34 + 16 को जोड़ें।
हल:- 3,4 और 6 का ल•स• = 12
अब भिन्न के सभी हरों को 12 बनायेंगे।
23 = 2×43×4 = 812
34 = 3×34×3 = 912
16 = 1×26×2 = 212
812 + 912 + 212 = 8+9+212 = 1912
दूसरी विधि:- हरों का ल•स• द्वारा (By L.C.M)
जैसे 23+ 34 + 16 को हल करें।
हल:- 3,4 और 6 का ल•स• = 12
8+9+212 = 1912
व्याख्या :- पहले हरों का लघुत्तम निकालें।
फिर प्रत्येक भिन्न के हर से ल•स• में भाग दें।
जो भागफल आए उससे उस भिन्न के अंश में गुणा करे।
फिर उस गुणनफल को जोड़ें।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें